होम / 13 KG Gold: 13 किलो सोना के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने मामला जीएसटी विभाग को सौंपा

13 KG Gold: 13 किलो सोना के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने मामला जीएसटी विभाग को सौंपा

• LAST UPDATED : September 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), 13 KG Gold: रतलाम स्टेशन थाना को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है 13 किलो सोने के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। यह सोना आभूषण के रूप में सो पैकेट में बंद था। माल सहित दो युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जीएसटी विभाग को सूचना देकर बुलवाया एवं मामला उनके सुपुर्द किया है।

  • मुंबई से लाया गया था 100 से अधिक बक्सों में गोल्ड
  • सोने की अनुमानित की कीमत 7 करोड़ से अधिक

मुखबिर ने दी थी सूचना

प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल थाना स्टेशन रोड के अंतर्गत दो व्यक्तियों की तलाशी ली। जिनके पास से 13 किलो सोना प्राप्त हुआ जिसकी कीमत 7 करोड़ के लगभग आंकी जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सोना लेकर रतलाम में जा रहे हैं। जो की ट्रेन से आ रहे थें। थाना स्टेशन रोड के अंतर्गत आते ही पुलिस ने युवकों को धर दबोचा। जिनके पास से कुछ जेवरात के बिल भी प्राप्त हुए हैं परंतु संध्या को देखते हुए पुलिस द्वारा जीएसटी विभाग को सूचना देकर बुलवाया गया और मामला जीएसटी को सौंप दिया गया।

मुंबई से आ रहे थें युवक

पकड़े गए व्यक्ति सुभाष पिता शैतान माल वर्मा निवासी रामपुर जोधपुर सीकर राजस्थान उम्र 32 वर्ष तथा दूसरा प्रवीण पिता रामनिवास सैनी जो की महेंद्रगढ़ हरियाणा का निवासी है। सोने के आभूषण लेकर मुंबई से युवक रतलाम पहुंच रहा था और दूसरा ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहा था। ट्रेन के आते ही दोनों युवा के रेलवे क्षेत्र से बाहर निकले ऊर्जा में सिटी स्थित स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में प्रवेश किया। पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और उनके पास से सोने के आभूषण के शो पैकेट जप्त किया।

सूक्ष्म परीक्षण जारी

पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया जीएसटी टीम इंदौर से रतलाम आई है। सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। जहां से पीआर मांगा जाएगा और ऊपर की जांच को लेकर जीएसटी टीम और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मुंबई जाएंगे।

Also Read: मतदाता सूची में 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं नाम, घर बैठे मिलेगा वोटर कार्ड