India News (इंडिया न्यूज़), Balaghat: बालाघाट नगर मुख्यालय के रिहासी क्षेत्र महावीर चौक पर संचालित हो रही मां ज्वेलर्स में 9 सितंबर की देर शाम में जेवरात खरीदी करने पहुंचे महिला मित्र के साथ आरोपी ने सोने की 7 नग चैन कीमती 7 लाख रूपये की लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को उसकी महिला मित्र सहित गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दें कि पूरी घटना दूकान के सीसीटीव्ही में कैद हो गई थी।
उल्लेखनीय हैं कि महाराष्ट्र के आमगांव महारीटोला में रहने वाले आरोपी अनमोल अपनी महिला मित्र रीना बम्बुरे के साथ मां ज्वेलर्स की दूकान में 9 ङ्क्षसतबर को जेवरात की खरीदी करने पहुंचें थे। जहां पर उन्होने लगभग घंटे भर बैठकर सोने की चैन देखा। इसी बीच ज्वेलर्स जैसे ही अन्य सामग्री को व्यवस्थित कर रहा था, वैसे ही पल भर में आरोपी ने 7 नग सोने की चैन को रखकर वहां से कूदकर फरार हो गया।
इस दौरान महिला मित्र वहीं रह गई थी। इसके पश्चात दूकानदार ने दुकान का शटर बंद कर पुलिस को सूचित किया। महिला मित्र को अभिरक्षा में लिया और उसकी निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ बुआ-भतीजा के रिश्ते जोड़कर पहुंचें थे। लेकिन पुलिस ने आरोपित महिला व सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर शातिर आरोपी अनमोल आरसे व महिला मित्र रीना बम्बुरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस कंट्रोल रूम में किया। एसपी ने लूट के खुलासा करने के लिये पुलिस टीम की पीठ थपथपाई हैं।