India News (इंडिया न्यूज़), Second list of BJP candidates, भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दूसरी सूची में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर बैठक बुलाई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के कई नेता मौजूद रहे और उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया।
जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक आयोजित की गई। जानकारी के मुताबिक इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता काफी देर तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करते रहे। दिल्ली में आलाकमान के साथ करीब 4 घंटे तक सीएम शिवराज समेत बीजेपी नेताओं की बैठक चली। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची 13 सितंबर के बाद आ सकती है।
दूसरी सूची में बीजेपी अपनी हारी हुई 64 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। याद रहे कि बीजेपी ने 17 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी और पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
Also Read: