होम / Guest teachers: मुखयमंत्री शिवराज सिंह ने दिया अतिथि शिक्षकों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान

Guest teachers: मुखयमंत्री शिवराज सिंह ने दिया अतिथि शिक्षकों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Guest teachers: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में प्रदेश की सभी वर्ग की जनता को सौगात दिया है। आज मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अब कार्य दिवस के बजाए सीधे-सीधे 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने पीएससी के माध्यम से 25 फीसदी पद अतिथि शिक्षकों से भरने का ऐलान किया है।

  • शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा मिलेगा
  • 50 हजार रुपया मासिक वेतन दिया जाएगा

मुख्यमंत्री का ऐलान

मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद अब प्रदेश की सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कार्य दिवस के बाजए सीधे तौर पर 50 हजार रुपया मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें तकनीकी शिक्षा के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा देने की भी बात कहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्या कहा “गेस्ट शिक्षक और अतिथि व्याख्याता हमारे परिवार के अभिन्न अंग हैं। राज्य शासन अतिथि शिक्षक और अतिथि व्याख्याताओं को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। अतिथि शिक्षक और अतिथि व्याख्याता बेहतर शिक्षा देने में जुट जाएं।” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को एक अकादमिक सत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाएगी।

चुनाव पर दिखेगा असर

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की संख्या 5 हजार के आसपास है। यहां कब से बेहतर वेतन और अन्य सुविधाओं की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी बड़ी मांगों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले का असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।

Also Read: FIR के बाद अशनीर का ट्वीट-SORRY…NOT SORRY, नेताओं से माफी नहीं मांगूंगा!