India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In MP: मध्यप्रदेश चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारी में केंद्रीय नेता जोर-शोर से जुटे हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरा करने में लगे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री का 14 सितंबर को सागर के बीना और 25 सितंबर को भोपाल दौरा तय किया गया है। सागर में प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट विस्तार का शुभारंभ करेंगे। वहीं भोपाल में 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की ख़बर है।
बता दें कि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी पिछले महीनें में चार बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ चुकें हैं। वहीं सितंबर में तीन बार मध्यप्रदेश आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश दौरे पर लगे हैं। बीजेपी इस समय अपनी पुरी ताकत विधानसभा चुनाव में लगा चुकी है। चुनाव के मद्देनजर जन आर्शीवाद यात्रा भी शुरु किया गया है। जिसके माध्यम से हर जिले में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर वर्ग की जनता को लेकर लगातार घोषणाएं कर रहे हैं।
Also Read: मुखयमंत्री शिवराज सिंह ने दिया अतिथि शिक्षकों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान