India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update, भोपाल: एमपी में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण प्रदेशवासीयों को काफी राहत मिली है। तो वहीं एमपी के कुछ इलाकों में बारिश मुसीबत बन गई है।बता दें कि पिछले 3-4 दिन से प्रदेश में काफी अच्छी और भारी बारिश रही है। वहीं आज प्रदेश में एक और नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसकी चलते कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बन गई है।
मौसम विभाग के अनुसार MP Weather Update आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम, और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ ही छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडोरी, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर और कटनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश के अलावा तेज हवा भी चलेगी।
अच्छी बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने बालाघाट, मंडला, सिवनी, मुरैना के अलावा एक और दो जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है। तेज बारिश की वजह से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है।
एक तरफ बारिश जहां पर धान और सोयाबीन के खेती के लिए जरूरी है वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से उड़द की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते धमतरॉ जिले के वनांचल इलाके में झमाझम बारिश हो रही है और वहां के अंदरुनी इलाके के नदी नाले उफान पर है। नगरी ओडिशा को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। नगरी से ओडिशा मार्ग का संपर्क टूट गया है। शुक्लाभाटा नदी में बाढ़ आ गई है। वहीं लोगो को आने जाने में काफी परेशीन का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस नए सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि इस सिस्टम के चलते मौसम का यह मिजाज 23 सितंबर तक जारी रहेगा यानी अगले 10 से 13 दिनों में राज्य में भारी बारिश होगी।
Also Read: