होम / मध्यप्रदेश में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर! ‘जवान फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर कमलनाथ को बताया हैवान’

मध्यप्रदेश में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर! ‘जवान फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर कमलनाथ को बताया हैवान’

• LAST UPDATED : September 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Poster War, भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। जिसके चलते इस बार कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath Posters in MP) के जगह-जगह विवादित पोस्टर्स लगाए गए है। इस बार यह पोस्टर जवान फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर लगाए गए है। जिसमें कमलनाथ को हैवान बताया गया है।

करप्शननाथ का काला चिट्ठा

इस पोस्टर में एक स्कैनर दिखाया गया है। जिसको स्कैन करते ही कमलनाथ के काले चिट्ठे की पूरी विषय सूची खुलती है।

कमलनाथ पर लगाए कई गंभीर आरोप

बता दें की इस आरोप पत्र में पीसीसी चिफ कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप पत्र में कमलनाथ पर घोटाले, स्कैम के रिकॉर्ड, परिवारवाद, महिलाओं पर अत्यचार, किसानों से झूठे वादे, आदिवासीयों पर अत्याचार, गरीबों की योजनाओं पर ताला लगाना, हिंदु अपमान जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए है।

सीएम थे कमलनाथ, रिमोट था दिग्गी के पास

इस आरोप पत्र में कहा गया है की जब एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे। तब उनका रिमोर्ट दिग्गी के पास था। इसका आरोप भी लगाया गया है। इसमें बताया गया है की कमलनाथ के मुखिया होते हुए भी कैसे दिग्गी पर्दे के पीछे से सत्ता चला रहे थे।

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले- हमारी 15 महीने की सरकार थी। अब 3 साल से भाजपा की सरकार है। सरकार के 50 परसेंट का मामला जो चल रहे सबको पता चल गया है। इसलिए ऐसे आरोप कमलनाथ पर लगा रहे हैं। कमलनाथ ने पूरा काम क्लीन तरह से किया है। महाकाल , मेट्रो, युवा, किसानों सबके लिए काम किया है। इन घटिया पोस्टरों की में बहुत घोर निंदा करता हूँ।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube