India News (इंडिया न्यूज़), Gwalior Dengue Case, ग्वालियर: एमपी के ग्वालियर जिले में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते ग्वालियर पिछले 24 घंटे के दौरान 14 डेंगू के मरीज सामने आए है। जीआरएमसी की लैब और जिला अस्पताल में लगातार संदिग्ध डेंगू से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं।
बता दें की डेंगु की जांच कराने ग्वालियर अंचल के अलावा यूपी, राजस्थान के मरीज भी ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
शहर में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 138 हो गई है। वबीं बढ़ते डेंगू के मामलों को देखकर, मलेरिया विभाग और नगर निगम चलाएगा शहर में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें की हर उम्र के लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसमें दो महिने की बच्ची सबसे कम उम्र की है जबकि 54 साल की महिला इस साल पाजिटिव पाई गई सबसे उम्रदराज मरीज है। जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव की लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है।
Also Read: