होम / Shankaracharya statue: 18 सितंबर को गुरु शंकराचार्य जी प्रतिमा का अनवारण करेंगे शिवराज सिंह चौहान

Shankaracharya statue: 18 सितंबर को गुरु शंकराचार्य जी प्रतिमा का अनवारण करेंगे शिवराज सिंह चौहान

• LAST UPDATED : September 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Shankaracharya statue: मध्यप्रदेश में जल्द ही एक और पर्यटक स्थल का नाम जुड़ने वाला है। जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आदिगुरु शकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की एवं संतों के साथ यज्ञ शाला में आहुति अर्पित कर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया।

  • लगभग 5000 साधु-संतो की आनें की उम्मीद
  • भारत का मूल संदेश है कि सब में एक ही चेतना है

हवन की पूर्णाहुति

मुख्यमंत्री 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची आदि गुरु शंकराचार्य जी की बहु धातु की प्रतिमा का अनवारण करेंगे। जिसमें लगभग 5000 साधु-संतो की आनें की उम्मीद जताई जा रही है। इस मौके पर महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान उज्जैन के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा उत्तरकाशी के 32 सन्यासियों प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति देंगे।

मुख्यमंत्री का संदेश

आज मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को यही ज्ञान प्राप्त हुआ था। यही उन्हें गुरु मिले। भारत का मूल संदेश है कि सब में एक ही चेतना है, दो कहीं है ही नहीं, इसलिए हम एक हैं। यह एकात्मता का संदेश पूरे जगत को यहां से जाएगा। अद्वैत वेदांत ही है जो दुनिया को संघर्षों से बचा सकता है और शांति, स्नेह, प्रेम, आत्मियता का संदेश दे सकता है।

मेरा विश्वास है कि एकात्म धाम संघर्ष नहीं शांति, घृणा नहीं प्रेम और समन्वय के संदेश के साथ संपूर्ण विश्व को एक नई प्रेरणा देगा। सब सुखी हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, सब निरोगी रहें यही संदेश यहां जाएगा। एकात्म धाम के रूप में अद्भुत रचना ओंकारेश्वर में हो रही है। पहले चरण में आचार्य भगवन की प्रतिमा का अनावरण होगा, उसके बाद बाकी के कार्य प्रारंभ होंगे।

Also Read: