India News (इंडिया न्यूज़), Dengue Alert in MP, भोपाल: इन दिनों एमपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते बीमारियां भी अपने पैर पसारना शुरू कर चुकी है। जिसके चलते एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में डेंगू बुखार के मारीज बढ़ने लगे हैं।
बता दें की पिछले कुछ दिनों में अकेले भोपाल में ही डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़त देखनो को मिली थी। इन दिनों ये संख्या 250 के पास हो गई है।
भोपाल में डेंगू के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में राजधानी भोपाल में डेंगू के मामलों की संख्या 251 के पार पहुंच गई है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है. 15 दिन के भीतर डेंगू के 57 नए मामले सामने आए। आज भोपाल में हर दिन 8 से 9 नए डेंगू के मामले आ रहे हैं।
Also Read: