India News (इंडिया न्यूज़), Sanatan Dharma: प्रदेश की राजनीति में सनातन की एंट्री हो चुकी है। I.N.D.I.A नेता के द्वारा दिए गए बयान से लगातार सनातन और हिंदु धर्म को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने ‘इंडिया’ नेता द्वारा दिए गए बयान पर पर्दा लगाते हुए कहा कि बीजेपी वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए विवाद पैदा कर रही है।
साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल में लोकसभा चुनाव भी होना है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री ने ‘इंडिया’ गठबंधन के द्वारा दिए गए बयान का बीच-बचाव करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा साल 2019 में भी कुछ ऐसी ही गतिविधिंया की गई थी। उस समय राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दे को लेकर लोगों का ध्यान भटाकाया गया था। अब एक फिर से वहीं कोशिश की जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां अधिकांश लोग सनातन धर्म से आते हैं। लेकिन धर्म का ठेका बीजेपी नेताओं ने हीं ले रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ”जब मैं छिंदवाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम करता हूं तो उन्हें पेट में दर्द होती है। हम मंदिरों में जाते हैं लेकिन राजनीतिक मंचों पर इसके बारे में बात नहीं करते हैं।”
बता दें कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। सनातन नाम संस्कृत का है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।
Also Read: