India News (इंडिया न्यूज़), Medical Collage: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान प्रदेश की जनता को लगातार सौगात देनें में लगे हैं। जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज की पांच फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि अगले सत्र से मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज की पांच फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए रिर्जव किया जाएगा जिन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूलों से की हो। साथ ही मुख्यमंत्री ने जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, उसे पूरा कर दिया गया है।
देश का पहला राज्य है जहां पहली बार मेडिकल कॉलेज की पांच फीसदी सीटों को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान को धरती कभी नहीं भूलेगी। गौंड राजवंश की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए हमने भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि गौंड रानी दुर्गावती ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगल सेना के खिलाफ जंग लड़ी थी जिसमें वो शहीद भी हो गई थीं।
बता दें कि पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाई जानी है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सागर दौरे के दौरान कहा ता कि इस पुण्य अवसर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मैं इस पुण्य अवसर पर फिर से आऊंगा और हम सब मिलकर उनके जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाएंगे।
Also Read: