होम / Fire in the Fields in Morena दमकल विभाग की देरी से फसल हुई स्वाहा

Fire in the Fields in Morena दमकल विभाग की देरी से फसल हुई स्वाहा

• LAST UPDATED : March 26, 2022

Fire in the Fields in Morena

इंडिया न्यूज़, मुरैना:

Fire in the Fields in Morena  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh’s Morena, an incident of fire occurred in the field last night)के मुरैना में बीती रात खेत में आग लगनी की घटना घटित हो गई। इस आग में काट कर सूखने के लिए रखी गई सरसों(Burning three bighas of mustard crop) की फसल जल कर स्वाह हो गई। जैसे ही गांव वासियों को घटना का पता चला तो सभी लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते तीन बीघा फसल जल कर राख  होने में ज्यादा समय नहीं लगा।

Read More: Big Accident in Shajapur आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई स्वाह

देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

गांव वासियों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी। लेकिन समय पर न तो पुलिस पहुंची और न ही फायर ब्रिगेड। अगर थोड़ा जल्दी राहत बचाव टीम आ जाती तो शायद नुकसान होने से बच जाता। लेनिक ऐसा नहीं हुआ। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर तब पहुंची जब आग फसल को अपनी आगोश में ले चुकी थी।

Read More:Field Fire in Tikamgarh किसान की पूरी फसल जलकर हुई तबाह

पहले भी हो चुकी है राज्य में आगजनी की घटनाएं

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में आग से फसल जलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले ही शाजापुर में खेतों में आग लग गई थी तब आग बुझाने गई दमकल विभाग की गाड़ी ही आग का शिकार हो गई थी। इसी प्रकार टीकमगढ़ में भी आग तांडव मचा चुकी है। लेकिन अभी तक राज्य में आग की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका।

Read More: Fire in the forests of Betul प्रशासन की नींद तब खुली जब सड़क तक पहुंची आंच

Connect With Us : Twitter Facebook