India News (इंडिया न्यूज़), new parliament:आज सभी सांसद पुरानी संसद से नए संसद में एंट्री कर चुके है। लेकिन नई संसद में जानें से पहले सेंट्रल हॉल की कुछ तस्वीरे वयरल हो रही है। जिसमें सोनिया गांधी के बगल में ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर उस वक्त सामने आई। जब सेंट्रल हॉल में आखिरी संयुक्त सेशन को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे थे।
बता दें की संयुक्त सेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों से मुस्कुराकर मिलते दिखाई दिये। वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बातचीत करते दिखाई दिये।
नई विधानसभा में जाने से पहले सेंट्रल हॉल में राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां विपक्षी दल के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने सभी का अभिवादन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बगल वाली अगली सीट पर बैठे।
सिंधिया पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे लेकिन मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान सिंधिया काफी खुश नजर आए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
Also Read: