India News (इंडिया न्यूज़), Krishak Mitra Yojana, भोपाल: मध्य प्रदेश में कृषक मित्र योजना के लिए फॉर्म भरना आज से शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लाभ के फॉर्म भरना शुरू करेंगे। यह परियोजना किसानों को कृषि पंपों के लिए स्थायी कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।
बता दें की कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहतसमस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा किया जायेगा। वहीं इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पम्प के लिये लक्ष्य रखा गया है। यह योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।
Also Read: