होम / Leaders lefting party: पार्टी का साथ छोड़ने वालों को लेकर मुख्यमंत्री का बयान, कहा इनके बारे में “मैं कुछ भी नहीं कहूंगा”

Leaders lefting party: पार्टी का साथ छोड़ने वालों को लेकर मुख्यमंत्री का बयान, कहा इनके बारे में “मैं कुछ भी नहीं कहूंगा”

• LAST UPDATED : September 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Leaders lefting party: मध्यप्रदेश चुनाव के नजदीक आते हीं नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरु हो चुका है। आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, बीजेपी के दिलीप सिंह के साथ ही लगभग 2000 बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थामा है। पार्टी बदल रहे नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का साथ छोड़ने वालों को मैं कुछ भी नहीं कहूंगा।

  • लगभग 2000 बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थामा
  • इंदौर में ये यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करेगी

इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री

बता दें कि बीजेपी द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस यात्रा में आज शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान इंदौर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेता मौजूद रहें। इंदौर में ये यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसके लिए एक हजार से ज्यादा मंच बनाए गए हैं।

ये मंच इस यात्रा का स्वागत करेंगी। यात्रा में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान आज इंदौर में ही विश्राम करेंगे। जिसके बाद वो कल ओंकारेश्वर जाऐंगे। एक ओर जहां बीजेपी द्वारा निकाली गई जन आर्शीवाद यात्रा प्रदेश के लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा निकाली गई जन आक्रोश यात्रा सरकार की गलतियों को जनता तक पहुंचाने में लगी है।

पत्रकारों से बातचीत

वहीं इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी यात्रा पूरी तरीके से सफल रहा है। प्रदेश की पूरी जनता हमारे साथ है। हम बिल्कुल परिवार की तरह है। वहीं उन्होंने अपना नारा दोहराते हुए एक बार फिर से कहा कि हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलात हैं। आगे उन्होंने कहा कि उनके हिस्से में लोगों का गुस्सा ही है। उन्होंने जनता की कई योजनाओं को बंद किया था। जिसके कारण जनता में उनके प्रति आक्रोश का माहौल है।

Also Read: