India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Report, भोपाल: एमपी में अभी बारिश का सिससिला कुछ दिनों नहीं थमने वाला है। जिसके चलते राज्य में जोरदार बारिश हो रही है। मैसम विभाग ने आज एमपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में आज झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज एमपी के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के 16 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने विदिशा,रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन और देवास में यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अलावा रीवा,भोपल और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
बारिश का मौसम ख़त्म हो चुका है और देश के कई हिस्सों में फिर से मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इलाके में तूफान का भी सिस्टम है। इससे जल्द ही मानसून की सक्रियता शुरू हो जाएगी।
Also Read: