होम / Pandhurna Shivaji Maharaj Statue: शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, पूछा-कमलनाथ जी ‘शपथ ग्रहण समारोह का समय बताइए

Pandhurna Shivaji Maharaj Statue: शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, पूछा-कमलनाथ जी ‘शपथ ग्रहण समारोह का समय बताइए

• LAST UPDATED : September 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Pandhurna Shivaji Maharaj Statue: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी पहुंचें। अनावरण कार्यक्रम के बाद एमपीएएल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

  • ‘कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं
  • बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना

सीएम की कुर्सी पर देखना है

उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ जी से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’ साथ ही उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए जनता से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम भी पूछें हैं। वहीं उन्होंने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि ‘कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं। जब मैं मंत्री था, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी और उसके बाद भी, कमलनाथ जी का फोन आता था। पूछते थे- सब ठीक चल रहा है न, कांग्रेस साथ में है न… इसे ही रिश्ता और प्यार कहते हैं। यह प्यार मैंने महसूस किया है।’

अगस्त महीनें में बना जिला

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के इस कदम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो नकली और मौसमी होते हैं वह राम की भी पूजा करते हैं। अब छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। ये वही कमलनाथ हैं जिन्होंने सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लगने नहीं दिया था। अब यही कमलनाथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि अगस्त महीनें में ही शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा किया था। पांढुर्णा की सीमा महाराष्ट्र से टच करती है। यहां की भाषा भी महाराष्ट्रियन से मिलती जुलती है। यहां के लोग बड़ी संख्या में मराठी समाज से आतें हैं।

Also Read: