India News (इंडिया न्यूज़), Dengue Alert in MP, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश में बिमारियों का खतरा धीरे- धीरे फैल रहा है। वहीं, लगातार राज्य में डेंगू के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच एमपी के इंदौर जिले में 59 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
इंदौर में लगातार डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले साल की बात करे तो इस बार डेंगू के मरीज ज्यादा सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में 15 डेंगू के नए मरीज मिले जिनमें एक बच्चा भी है। एक हफ्ते में 59 मरीज मिले है।
स्वस्थ विभाग ने लोगो से मच्छरों के बचाव के लिए की लोगों से अपील कहा कि जिन स्थानों पर डेंगू के मामले अधिक हैं, उन्हें चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को डेंगू बुखार से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही फ्रिज, छत पर लगे टायर और टंकी में जमा व रुके हुए पानी को खाली किया जाता है। डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकना। घरों के आस पास सफाई रखे जल भराव न होने दे
Also Read: