India News (इंडिया न्यूज़), Shajapur News: एमपी के शाजापुर जिले में सरकारी अस्पताल से फर्जी डॉक्टर के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर, जिला चिकित्सालय में अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं।बुधवार को एक व्यक्ति पिछले दो दिनों से चिकित्सालय में महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं के साथ छेडखानी कर रहा था। व्यक्ति खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताता था और महिलाओं को गलत तरीके से छूता था।
बता दें कि पहले भी एक लड़की ने फर्जी डॉक्टर का विरोध किया था, वहीं आरोपित व्यक्ति बालिका से और अन्य महिलाओं से उनके पेपर और दवाईयां चेक करवाने की बात करते हुए खुद को डॉक्टर बताता था जिस पर एक महिला मरीज के अटेंडर रितेश मेवाड़ा ने उस फर्जी डॉक्टर से बात की तो उस फर्जी डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताया। महिला मरीज के रिश्तेदार रितेश मेवाड़ा द्वारा जब नीचे जाकर गार्ड और अन्य स्टाफ से पता किया तो पता चला कि इस तरह का कोई डॉक्टर यहां नहीं है।
इसके बाद फर्जी डॉक्टर को पकड़कर मरीज के अटेंडर बाहर ले गए और इसके बाद फर्जी डॉक्टर की जमकर धुनाई की। इसके बाद में स्टाफ द्वारा BMO सचिन नायक को मामले से अवगत कराया। जिसको लेकर BMO सचिन नायक द्वारा जिला चिकित्सालय इंचार्ज को बुलाकर आरोपित फर्जी डॉक्टर को उनके गिरफ्तार किया गया, वहीं फर्जी डॉक्टर को देखकर यही लग रहा है कि उसके साथ जिला चिकित्सालय में मारपीट भी हुई है।
पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। BMO डॉ. सचिन नायक ने कहा कि पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर मानसिक रूप से ठीक नही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Also read:
MP Election News: चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग, BJP नेता बोले- जन आक्रोश यात्रा में न दिग्विजय पहुंचे और…