India News (इंडिया न्यूज़),MP News, मुरैना: एमपी के मुरैना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीबीआई ने राज्य में केएस ग्रुप के ठिकानों की तलाशी ली। छह से अधिक गाड़ियों में सीबीआई की टीम मुरैना पहुंची। टीम के मुरैना पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई अधिकारियों ने केएस समूह के सभी स्थानों की तलाशी ली है। जिसमें उनके घर और कारखाने भी शामिल थे।
केएस ग्रुप लीडर रमेश चंद्र गर्ग से सीबीआई की टीम बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने सभी नागरिकों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए है। बताया जाता है कि 700 अरब रुपये से ज्यादा के बैंकिंग घोटाले उजागर हुए हैं। टीम ने विभिन्न दस्तावेजों के लिए उसके घर और कारखाने की तलाशी ली। संदेश लिखे जाने तक यह व्यवहार जारी रहा। फिलहाल केएसग्रुप चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग से बंद कमरे में पुछताछ कर रही है।
News Updating…..