India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: इंडिया गठबंधन को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले वहां चुनावी जनसभा करके सियासी अटकलें को बढ़ा दिया गया है। सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने रीवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हां मैं स्वीकार करता हूं कि (INDIA) इंडिया गठबंधन है लेकिन इस गठबंधन के भीतर समाजवादी पार्टी है। जिसकी अपनी लड़ाई है। साथ ही अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हैसियत को समझाते हुए बोले जिसको प्रधानमंत्री बनना हो यूपी आये।
अखिलेश यादव ने रीवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। वहीं से चुनावी अभियान की भी शुरुआत हुई। अखिलेश मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने 6 उम्मीदवारों की घोषणा भी की जा चुकी है। रीवा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में यहां पर बेरोजगारी चरम पर है।मध्य प्रदेश में भाजपा ने इतने साल सत्ता में रहने के बावजूद भी बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देश का चुनाव समझे। जिसमें जनता का एक-एक वोट संदेश देगा।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने मंच से राजनीतिक संकेत दिए साथ ही साफ शब्दों में कहा कि जिसको PM बनना हो वह यूपी आ जाए। अखिलेश ने कहा कि हमसे लोग कहते हैं कि PM की रेस में आ जाओ। PM बन जाओ। हम बस इतना जानते हैं कि जिसको भी प्रधानमंत्री बनना हो वो यूपी आ जाए। साथ ही कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि अगर गुजरात से ही पीएम बन रहा होता मोदी जी को यूपी आने की जरूरत नहीं पड़ती।
वैसे सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि पार्टी के मुखिया अखिलेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पर लगातार दबाव बना रहे है। अखिलेश चाहते है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रभावी राज्यों में उनकी पार्टी को सीटें दी जाएं। जिसको लेकर अखिलेश इन राज्यों में दौरा करके अपनी ताकत का एहसास करना चाहते हैं। साथ ही अंदर खाने से यह बात निकाल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस अगर समाजवादी पार्टी को सीटें देती है तो उसे आप पार्टी व अन्य पार्टियों को भी अपनी सीटें देनी पड़ सकती हैं।
बता दें कि कहा तो ये भी जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) भी एमपी में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। जिसका पार्टी की तरफ से ऐलान भी हो चुका है। इसका मतलब साफ है कि इंडिया गठबंधन अभी लोकसभा चुनाव के लिए तो साथ नजर आ रहा है लेकिन विधानसभा चुनाव में इन दलों के बीच गठबंधन जैसा कोई रिश्ता होगा या नही।
Also read: MP Politics: MP चुनाव में कैसे अलग है भाजपा की रणनीति, जीत की गारंटी
ICC World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों की घोषणा आज, 5 अक्टूबर से होगा आगाज