होम / Bhopal Maharana Pratap Memorial News: महाराणा प्रताप स्मारक का भूमिपूजन, CM बोले- सनातन को मिटाने के मंसूबे रखने वालों को परास्त करना जरूरी

Bhopal Maharana Pratap Memorial News: महाराणा प्रताप स्मारक का भूमिपूजन, CM बोले- सनातन को मिटाने के मंसूबे रखने वालों को परास्त करना जरूरी

• LAST UPDATED : September 28, 2023

Bhopal Maharana Pratap Memorial News: भोपाल महाराणा प्रताप स्मारक समाचार: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम रोड पर भव्य “महाराणा प्रताप स्मारक” के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस महत्वपूर्ण घटना पर, सीएम ने एक संवाद में कहा कि आज भी सनातन को तोड़ने के मंसूबे रखने वाले विचारधारा के प्रति हमें जागरूक रहना होगा और इन ताकतों को परास्त करना होगा।

कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित स्मारक का उद्घाटन

सीएम ने पीएम मोदी की सरहाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के महान नायकों की गाथाएं पुस्तकों का एक अहम हिस्सा बन रही है। इन महानायकों पर कई उपन्यास और सिनेमा भी बनाए जा रहे है। उन्होंने इस मौके पर महाराणा प्रताप को एक महान योद्धा के रूप में सराहा और उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोमेंट्स को याद किया। उन्होंने कहा कि इस स्मारक का उद्घाटन कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगा और यहां पर महाराणा प्रताप की 20 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।इस महान योद्धा के जीवन को बेहतर तरीके से समझाने के लिए, सीएम ने कहा कि परम प्रतापी महाराणा प्रताप जी की जीवनी को सही ढंग से प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास एक महत्वपूर्ण मोमेंट

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के गौरव महाराज छत्रसाल की समाधि स्थल मऊ सहानिया (छतरपुर) में उनके जीवन और अवदान पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास भी किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय इतिहास के महापुरुषों के सम्मान में समर्पित कर्मयोगी दर्शकों को बढ़ने की अपील भी की। महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास एक महत्वपूर्ण मोमेंट है जो भारतीय इतिहास के महान योद्धा को याद करने और उनके योगदान का लोगो को याद दिलाएगा।

महाराणा प्रताप के वीरता पर कविता

इस खास अवसर पर सीएम ने एक कविता के माध्यम से महाराणा प्रताप के वीरता, शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा की और उनके योगदान को सलाम किया।कविता में उन्होंने कहा कि चेतक पर चढ़ जिसने,भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे।। झुके नहीं वो मुगलों से, अनुबंधों को ठुकरा डाला। मातृभूमि की भक्ति का एक नया प्रतिमान बना डाला। ऐसे थे हमारे वीरता, शौर्य और पराक्रम के धनी वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी, उनके चरणों में नमन करता हूं।

Also read:MP Politics: अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश BJP को घेरा, 33 प्रतिशत पर उठाया सवाल

Ujjain Rape Case Update: नाबालिक से दुष्कर्म मामले में अपडेट, कहां की है पीड़िता, 4 ऑटो ड्राइवर से पूछताछ जारी