India News (इंडिया न्यूज़), MP politics, भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल और ज्यादा तेज हो गई है। जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। बेजीप के बड़े नेताओं की तरफ से चुनावी प्रदेश एमपी के दौरा का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के नेताओं में भी तेजी आ गई है।
एमपी में अब कांग्रेस ने भी प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया है। जिसके चलते प्रियंका गांधी भी अब तक दो बार एमपी का दौरा और कई चुनावी रैली कर चुकी है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में चुनावी रैली करने 30 सितंबर को यानी कल आ रहे हैं।
चुनावी साल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा होगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह के मुताबिक राहुल गांधी मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरने आएंगे। राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में नई क्रांति आएगी। युवा कांग्रेसी कुणाल चौधरी के गढ़ कालापीपल पहुंचे राहुल गांधी। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गैरतलब है की चुनावी साल में अब बीजेपी, कांग्रेस, आप और सपा सहित अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं की मध्य प्रदेश में एक्टिविटी बढ़ गई है। दो पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। वहीं अब गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को दूसरी बार ग्वालियर दौरे पर रहेंगे।
यह भी पढ़े:-