होम / इंदौर के बाद भोपाल मेट्रो को मिलेगी रफ्तार; ट्रॉयल रन आज, मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

इंदौर के बाद भोपाल मेट्रो को मिलेगी रफ्तार; ट्रॉयल रन आज, मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

• LAST UPDATED : October 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal metro trial run, भोपाल: भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन आज मंगलवार को किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरुआत करेंगे। मुख्य आयोजन सुभाष नगर डिपो में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

बता दें कि इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन 30 सितंबर को हो चुका है। इसके तीन दिन बाद भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन किया जा रहा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रायल रन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

थर्ड रेल तकनीक पर दौड़ेगी मेट्रो

भोपाल-इंदौर मेट्रो थर्ड रेल तकनीक पर चलाई जा रही है। मेट्रो के आने और जाने वाले ट्रैक के बीच में दो लेन ऐसी बनाई गई हैं, जिनमें करंट दौड़ता रहेगा और मेट्रो इसी करंट की मदद से चलाई जाएगी। डिपो से रैंप के बीच विछाई गई मेन लाइन चार्ज हो चुकी है, इसी लाइन के जरि मेट्रो को मंगलवार को डिपो से मेन लाइन तक लाया जाएगा।

यह भी पढ़े:-

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube