होम / VI Customer: VI ग्राहक सावधान! आने वाले समय में आ सकती है नेटवर्क की समस्या, जाने कैसे

VI Customer: VI ग्राहक सावधान! आने वाले समय में आ सकती है नेटवर्क की समस्या, जाने कैसे

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), VI Customer: आने वाले दिनों में आइडिया के ग्राहकों को गंभीर नेटवर्क की समस्या आ सकती है। कंपनी भारी कर्ज में डूबी हुई है और इंडस टावर्स VI को सपोर्ट देना बंद कर सकता है। कहा जा रहा थी कि कंपनी साल के अंत में कुछ शहरों में 5G को लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।

VI इंडस टावर्स की मेन ग्राहक है और कंपनी का नेटवर्क इसी पर काम करता है। भारत में हर 5 में से 3 कॉल इंडस टावर्स के जरिए की जाती है। कंपनी का जाल पूरे भारत में फैला है। इस बीच, इंडस ने TRAI को ये कहा है कि कंपनी VI को नेटवर्क सपोर्ट देना बंद कर सकती है क्योकि वोडाफोन आइडिया कंपनी ने कर्ज का भुगतान नहीं किया है। इंडस टावर्स ने बताया कि VI ने कंपनी को 7,864.5 करोड़ का भुगतान ब्याज समेत करना है लेकिन कंपनी ऐसा करने में लगाचाक असफल हो रही है। 

VI कंपनी नुकसान में

बता दें कि TRAI को इंडस ने कहा कि यदि VI पेमेंट नहीं कर पाती है तो कंपनी कोर्ट में केस कर सकती है,  इसके साथ ही अपनी टेलीकॉम सर्विसेस को बंद कर सकती है जिससे कंपनी और नुकसान न हो। जिसके कारण लोगों के मोबाइल नेटवर्क जा सकते है । भारत में VI के 22 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं जो पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के ग्राहक तेजी से कम हो रहे है। इससे आने वाले समय में आम लोगों पर मुसीबत आ सकती है।

क्या VI करेगी 5G लॉन्च ?

बता दें कि VI के 5G लॉन्च पर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ कही नहीं जा सकता क्योकि कंपनी काफी नुकसान से गुजर रही है। हालांकि पहले ये कहा जा रहा थी कि VI कंपनी साल के अंत में कुछ शहरों में 5G को लॉन्च करेगी लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

Also read: Malaria Vaccine: मलेरिया की नई वैक्सीन को WHO की मंजूरी, क्या खत्म कर देगी ये बीमारी

MP News: CM शिवराज ने चला आखिरी दांव, मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी