होम / MP Election 2023: MP में कौन होगा BJP का CM उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

MP Election 2023: MP में कौन होगा BJP का CM उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जारी बहस के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया कि हर चुनाव में पार्टी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ ही उसका चेहरा है। 

कमल हमारे लिए पूजनीय 

पीयूष गोयल ने रविवार को नीमच में पत्रकारों से बातचीत में एमपी में बीजेपी के सीएम पद पर मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, ‘हर चुनाव में पार्टी का चुनाव चिह्न कमल ही हमारा चेहरा होता है। कमल हम सभी के लिए पूजनीय है। हम कमल को लेकर जनता के बीच जाते हैं।

CM शिवराज- ‘मामा’ को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं

बता दें कि पिछले हफ्ते डिंडोरी में एक जनसभा आयोजित हुई जिसमें शिवराज ने लोगों से पूछा था कि वह अच्छी सरकार चला रहे हैं या बुरी? उन्होंने सवाल किया था, ‘तो क्या इस सरकार को आगे भी जारी रहना चाहिए या नहीं? क्या ‘मामा’ को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं?’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि चुनाव के बाद शिवराज को मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलेगा।

BJP ने 79 उम्मीदवारों की घोषणा की

साथ ही बता दें कि BJP ने राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से अब तक 79 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल के साथ-साथ इंदौर के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं। इन सभी राजनीतिक दिग्गजों को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा सकता है। 

Also read:MP News: CM शिवराज ने जारी की गैस अनुदान राशि, जानें…