होम / MP News: BJP नेता लोकसभा की बैठक में नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह

MP News: BJP नेता लोकसभा की बैठक में नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह

• LAST UPDATED : October 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को आज लोकसभा की बैठक में शामिल होना था लेकिन उन्होंने पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देकर समिति की बैठक में पेश होने के लिए असमर्थता जताई। रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को संसद में आतंकवादी और उग्रवादी कहकर संबोधित किया था।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के मामले में मंगलवार को लोकसभा के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने पेश न होने की वजह भी बताई।

बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा….

बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा कि वे इस समय काफी व्यस्त रहते हैं। इसलिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में शामिल होना उनके लिए नामुमकिन है।

दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान दानिश अली को लोकसभा में ‘ओ उग्रवादी’ और ‘आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी।

Also Read: MP News: BJP नेता की खुशी मातम में बदली, सीहोर में…

Indore News: कबड्डी खेलने के दौरान आया हार्ट अटैक, ऐसे हुई…