India News ( इंडिया न्यूज़ ), MP News: एमपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंगलवार की शाम ग्वालियर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला। शहर भर में फ्लैग मार्च के साथ सैंकड़ों की तादाद में पुलिस बल सड़कों पर नजर आया है। फ्लैग मार्च शहर के कई रास्तों से निकाला गया है। जिस में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शहर के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों से भी गुजरे है।
बता दें कि चुनावी तैयारी के चलते शहर के पिंटू पार्क तिराहे से लेकर फ्लैग मार्च कई इलाकों से गुजरा। यह गोले के मंदिर, नदी पार टाल, मुरार, 60 फुटा रोड, गोविंदपुरी, थाटीपुर, यूनिवर्सिटी सर्कल से होता हुआ सिरोल पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से SP ऋषिकेश मीणा, csp हिना खान, सहित सभी थानों के इंचार्ज व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे थे।
बता दें कि ग्वालियर में फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण सभी को मतदान देने का संदेश दिया। इस दौरान एएसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि आचार संहिता लग चुकी है। आचार संहिता लगते ही ये माना जाता है कि पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ जाता है। हालांकि तैयारी पिछले 4-5 महीने से चल रही हैं। लगातार प्रतिबंधात्मक तैयारी हो रही हैं। लेकिन फ्लैग मार्च से पुलिस का एक डेमोस्ट्रेटिव फोर्स रहेगा। किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। पुलिस फोर्स पूरी तरह से ग्राउंड पर है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
बता दें सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों का ऐलान किया। MP में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। साथ ही 3 दिसंबर के दिन रिजल्ट की घोषणा होगी। MP में 5 दिसंबर तक सभी चुनावी एक्टिविटी पूरी कर ली जाएगी।
Also Read: NIA Raid: PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कई राज्यों…