India News(इंडिया न्यूज़), Guruwar Upay: सनातन धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। जैसे कि गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत आदि रखने से जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गुरुवार के दिन बाल धोना, नाखून काटना, दाढ़ी बनाना ये सब कार्य नही करते है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो घर में दरिद्रता का वास होता है।
अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी खास कार्य में सफलता पाने के लिए दूध में थोड़ा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाए। साथ ही बता दें कि दूध अर्पित करते समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 21 बार जप करने से लाभ होता है।
अगर अपने पार्टनर के साथ रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए गुरुवार के दिन सवा किलो मसूर की दाल लेकर आस-पास किसी मंदिर में दान करें तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाने के लिए और एक अलग पहचन बनाने के लिए खैर की पेड़ की पूजा करें। साथ ही, उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तेज कायम रखने के लिए एक अच्छी खूशबू वाला इत्र लाककर उसे किसी मंदिर या धर्मस्थल पर दान करेंगे।
किसी भी तरह के नजर दोष से बचने के लिए आज 7 साबूत लाल मिर्च लें और उन्हें अपने ऊपर से 6 बार क्लॉक वाइज उतार लें। फिर एक बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर दक्षिण कोने में जला दें।
Also Read:मोदी कैबिनेट ने युवाओं के लिए लिया अहम फैसला, जानिए क्या करने वाली है…