India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक बार फिर से अपना मामा वाला रूप दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है। CM शिवराज भोपाल में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे और इस दौरान वे क्षेत्र की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे उसी दौरान वहां एक 6 साल का बच्चा जनसभा के दौरान पहुंचा और सीएम शिवराज को चिट्ठी दी।
CM शिवराज भोपाल में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे और इस दौरान वे क्षेत्र की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे उसी दौरान इसी दौरान एक 6 साल का मासूम बच्चे की चिठ्ठी उन तक पहुंच गई।
तभी थोड़ी देर में कार्यकर्ता उस बच्चे को लेकर सीएम शिवराज के मंच पर पहुंचे। मासूम ने सीएम शिवराज को चिट्ठी दी और फिर शिवराज ने बच्चे को गोद में लिया और उसे प्यार करते हुए बोले कि ‘आप चिंता न करो, आपके अब्बा से भी मिलूंगा और उनका इलाज भी करवाऊंगा’। फिर सीएम शिवराज ने सभी से कहा कि ‘मिस्बाह जैसे बच्चे मुझसे कभी निराश नहीं होंगे। मैं उनका मामा हूं और मामा अपने भांजों की हमेशा मदद करेगा।
बता दें कि CM शिवराज के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मिस्बाह के घर पहुंची और वहां बेड पर लेटे मिस्बाह के बीमार पिता को एंबूलेस की मदद से सरकारी अस्पताल में लेकर आए और वहां पर मिस्बाह के पिता का इलाज शुरू हो गया। पैर में गंभीर चोट होने के कारण मिस्बाह के पिता का 4 महीने से बेड से उठ भी नहीं पा रहे थे। आखिरकार बच्चे की गुहार काम आई और सीएम शिवराज ने उसके पिता की मदद की।
Also Read:प्रियंका गाँधी ने कार्यकर्ता को मारी आँख, चौंक गए सब लोग,…