India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच हो रहा युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। हर दिन इजरायल हमले तेज़ करता जा रहा है, फिलहाल तो युद्ध खत्म होने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। इस युद्ध में अमेेरिका ने इजरायल का साथ देने का ऐलान कर चुका है। अमेरिका ने इजरायल को यूएसएस आइजनहावर भेजा है। आइए जानतें है इसकी खासियत।
अमेरिकी नौसेना ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, यूएसएस आइजनहावर गाइडेड-मिसाइल क्रूजर यूएसएस फिलीपीन सी (सीजी 58) और गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक यूएसएस ग्रेवली (डीडीजी 107) में शामिल हो जाएगा। जो नौसेना स्टेशन नॉरफ़ॉक और गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक से रवाना हुआ था। यूएसएस मेसन (डीडीजी 87)।
इस बीच, अचानक हुए हमले में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए हैं। अब इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रही है।
Read more: MP Election 2023: मध्य प्रदेश की ऐसी बड़ी सीटें, जहां 20…