India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले है। ऐसे में दोनों दलों के नेता विपक्ष पर तंज कसते है। ऐसे में हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर विवाद छिड़ गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ सिंह से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध भी जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दे दिया।
बता दें कि एमपी में सोमवार को कमलनाथ के बंगले पर वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक शिवपुरी से आए थे और मांग कर रहे थे कि वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट दिया जाए। इस दौरान कमलनाथ सिंह से रघुवंशी समर्थकों की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता इस वीडियो को जमकर पोस्ट कर रहे हैं।
भाजपा नेता की ओर से जारी किये वीडियो में कमलनाथ सिंह बोलते दिख रहे हैं, ‘इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है। आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए। मैंने उसे जॉइन कराया है। केपी सिंह ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई। दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। बाद में कहते हैं कि अरे, ऐसा तो हमने समझा नहीं था। मैंने कहा कि अब तुम लोग समझ लो। कल शाम को मैंने दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है। केपी सिंह शिवपुरी क्यों जाएं? ये बात मुझे समझ नहीं आई। मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ। मुझे रघुवंशी समाज को देना है। मैं खुद ढूंढ़ रहा हूं। शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे। जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं। तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो। अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो’। इस वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों से कमलनाथ सिंह बोलते दिख रहे हैं कि इस बारे में अब वो दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयर्वधन सिंह से बात करें।
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा “आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती
"आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…"
यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता
कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/oNNsQutqdy— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 17, 2023
Also Read:MP Election 2023: इस सीट से आज तक चुनाव नहीं हारी…