होम / MP Election 2023: सीट शेयरिंग को लेकर भड़के अखिलेश, अब I.N.D.I.A का क्या होगा?

MP Election 2023: सीट शेयरिंग को लेकर भड़के अखिलेश, अब I.N.D.I.A का क्या होगा?

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के रवैये पर मध्य प्रदेश चुनाव में आपत्ति व्यक्त की है, सपा प्रमुख आपत्ति जताई है कि यह गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य पर नहीं, ये जानकारी हमें पहले नहीं थी, सपा प्रमुख ने कहा, ‘अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।’

‘हमने कांग्रेस को साफ-साफ बताया था’

सपा और कांग्रेस के मध्य प्रदेश में बिगड़ते रिश्तों पर सपा प्रमुख अखिलेश ने स्पष्ट कहा कि अगर हमें पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो ना हम लोग मीटिंग में जाते और ना ही कांग्रेस नेताओं के फोन तक उठाते, कांग्रेस को हमनें साफ-साफ बताया था कि मध्य प्रदेश में हमारे उम्मीदवार कब और कहां जीते थे और कहां हम नंबर 2 पर थे, लेकिन इनकी जब लिस्ट आई तो देखा कि उन्होंने सब डिक्लेयर कर दिए।

रातभर बैठाकर रखा और एक भी टिकट नहीं दी

सपा प्रमुख ने बताया कि उन्होंने रात 1 बजे तक कांग्रेस नेताओं ने सपा नेताओं को बैठाकर रखा और बातचीत की, साथ ही इसके बाद आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस सपा के लिए 6 सीटों पर विचार करेगी, लेकिन जब लिस्ट आई तो उसमें सपा के एक भी उम्मीदवार को जगह नहीं दी गई।

‘UP में विचार किया जाएगा’

नाराजगी जताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन नहीं है तो हम भी स्वीकार करते हैं कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है, और अखिलेश ने साफ कर दिया है कि अगर गठबंधन केवल UP में लोकसभा चुनावों के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।

Read more: Charas Smuggler Arrest: भोपाल क्राइम ब्रांच ने जप्त की 1 करोड़…

MP Election 2023: चुनावी मैदान में उतरीं CM शिवराज की पत्नी,…