होम / MP Election 2023: अमित शाह ने संभाली चुनावी कमान, जानेें क्या है BJP का प्लान

MP Election 2023: अमित शाह ने संभाली चुनावी कमान, जानेें क्या है BJP का प्लान

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह 21 तारीख को जबलपुर और 22 को रीवा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। महाकोशल और विंध्य में BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने के लिए अमित शाह 21 को जबलपुर और 22 अक्टूबर को रीवा पहुंचेेगे। अमित शाह दोनों जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबलपुर से बीजेपी के 4 बार के सांसद राकेश सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

 रीवा में आठों सीटों पर BJP काबिज

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी भी जबलपुर में जनसभा कर चुके हैं लेकिन अमित शाह की यह यात्रा पूरी तरह संगठन को कसने के लिए की जा रही है। विंध्य और महाकोशल में बीजेपी को अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।22 अक्टूबर को रीवा में भी पार्टी कार्यकरताओं के साथ बैठक करेंगे। जबलपुर और रीवा में दोनों जगह आठ-आठ विधानसभा सीटें हैं। इनमें जबलपुर में 4 सीटें भाजपा के पास तो 4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं रीवा की आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

94 सीटों पर ऐलान

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होगी। इसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद BJP के बचे प्रत्याशियों के नाम में से पांचवी लिस्ट घोषित होने की संभावना है। BJP ने अभी तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बाकी 94 सीटों पर ऐलान करना बाकी है।

Also Read: Ind vs China: भारत-चीन के बीच क्यों हुआ था 1962 का युद्ध, जानें पूरी कहानी