होम / MP Election 2023: कांग्रेस-सपा में सीट को लेकर ठनी, शिवराज ने भी मार दिया तंज

MP Election 2023: कांग्रेस-सपा में सीट को लेकर ठनी, शिवराज ने भी मार दिया तंज

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर एक बार फिर साधा निशाना है, उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और सपा के बीच चल रही ताजा रस्साकशी पर तंज कसा है, सीएम ने कहा कि जिस दिन ये गठबंधन बना, उसी दिन हमने कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है, इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है। यह गठबंधन केवल पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में बना है।

शिवराज ने अखिलेश का दिया हवाला

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सपा प्रमुख ने कांग्रेस को लेकर जो कहा, उससे यह सब साफ हो गया है, सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर एक साल तक धोखे में रखने का आरोप लगाया है, सीएम ने अखिलेश यादव के शब्दों को दोहराया कि उनके कार्यकर्ता रातभर जागे, उन्हें बैठाया और फिर चिरकुट जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया।

शिवराज ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

सीएम ने कहा कि धोखा देना कांग्रेस का पुराना काम है, कांग्रेस आपस में ही धोखा देती है, मध्यप्रदेश में ही देख लीजिए, कांग्रेस और सपा आपस में ही लड़ रही है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी बाहें चढ़ाकर सामने खड़ी है।

टिकट बंटवारे को लेकर भी साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जनता इस गठबंधन की सारी गतिविधियों को देख रही है, आज जब ये सब विधानसभा चुनाव में ही लड़ रहे हैं तो आगे लोकसभा के चुनावों में क्या करेंगे? इन जैसे लोगों के हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसे होगा?

Read more: MP Election 2023: MP में 81 फीसदी विधायक करोड़पति, जानें अपने विधायक का हाल

MP Election 2023: कांग्रेस-सपा में तेज हुई ‘जंग’, अब कमलनाथ बोले-…