होम / MP Election 2023: कांग्रेस विधायक का टिकट कटा, बोले- 40 करोड़ में नहीं बिकने का ईनाम मिला

MP Election 2023: कांग्रेस विधायक का टिकट कटा, बोले- 40 करोड़ में नहीं बिकने का ईनाम मिला

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India News ( इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटते हुए राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया है विधायक मुरली मोरवाल इस घोषणा के बाद से ही बगावती तेवर दिखा रहे हैं, मुरली मोरवाल ने शनिवार को बड़नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक बुलाई है, मुरली मोरवाल ने कहा कि 40 करोड रुपये में भी वे नहीं बिके, इसका आज पार्टी ने उन्हें जो इनाम दिया है, वह याद रहेगा।

एक बार चुनाव भी हारे

दरअसल, मुरली मोरवाल को बड़नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दो बार उम्मीदवार बनाया, मोरवाल एक बार चुनाव भी हार चुके हैं, जबकि अपनी जीत दूसरी बार उन्होंने दर्ज करवा दी, विधायक मोरवाल को छोड़कर बाकी जिले के कांग्रेस ने तीनों विधायकों को टिकट दे दिया है, दिल्ली से बड़नगर लौट रहे हैं।

‘कांग्रेस उम्मीदवार का कोई वजूद नहीं’

विधायक मोरवाल ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस ने निष्क्रीय नेता को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, जिसका पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई वजूद नहीं है, विधायक मुरली मोरवाल ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार जब गिराई जा रही थी, उस समय उनको 40 करोड रुपये का सामने से ऑफर भी मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया, विधायक ने यह कहा कि कांग्रेस ने जो उनके साथ किया है, वह ठीक नहीं है।

‘कमलनाथ ने कहा था उनका टिकट पक्का है

विधायक मुरली मोरवाल ने बताया की लिस्ट जारी होने के आखिरी समय तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्हें यह विश्वास दिला रहे थे कि उनका टिकट कांग्रेस से पक्का है, और जब घोषणा हुई तो वे भी दंग रह गए।

Read more:MP Election 2023: कांग्रेस-सपा में तेज हुई ‘जंग’, अब कमलनाथ बोले-…

Petha: नवरात्र में खा रहे हैं पेठा तो रुको, ये वीडियो…