India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आमला सीट पिछले कुछ दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। बैतूल की डिप्टी सीएम रही निशा बांगरे ने अब चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब उनके राजनीति में आने का रास्ता भी साफ हो गया है। साथ ही निशा बांगरे ने खुद जानकारी देते हुए लिखा, कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वे कब फॉर्म भरेंगी इसका भी उन्होंने खुलासा किया है।
बता दें कि निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन वे किस पार्टी चुनाव लडेंगी। इस पर अभी कोई अधिकारिक तौर पर जानकारी नही है। ऐसे में लंबे समय से निशा बांगरे के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और आमला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कांग्रेस ने आमला सीट को अभी होल्ड पर रख रखा था। लेकिन जब उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया तो कांग्रेस ने आमला सीट से मनोज माल्वे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। यह माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर एक बार फिर सोच विचार कर सकती है।
वैसे, निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा चुनाव लड़ने के लिए ही दिया था। लेकिन सरकार उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही थी, जिसे लेकर निशा बांगरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि उन्हें राहत नहीं मिली थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। साथ ही विभागीय इनक्वायरी भी समाप्त कर दी गई है।
Also Read: MP Election 2023: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR…