होम / MP Rajasthan Border: MP-राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ी गई इतनी चाँदी, देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए

MP Rajasthan Border: MP-राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ी गई इतनी चाँदी, देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए

• LAST UPDATED : October 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) MP Rajasthan Border: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क बनी हुई है। आए दिन वहां नोट, शराब, हथियार, और चांदी पकड़े जा रहे हैं। इसी कर्म में आज श्योपुर की पुलिस ने आज एक क्विंटल से ज्यादा चांदी बरामद किए हैं। कार में सवार सभी लोगों ने जेवर के बार में कुछ नही बताया। इलसिए पुलिस न सारे जेवरों को जब्त कर लिया है।

एमपी राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया जेवर

जानकारी के मुताबिक श्योरपुर की थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम एमपी राजस्थान बॉर्डर पर जलालपुर के नजदीक एक कार से एक क्विंटल 32 किलो 900 ग्राम चांदी बरामद किया गया है। कार में सवार सभी लोग राजस्थान से चांदी के बिछुआ सहित अन्य आभूषण को बोरों में भरकर श्योरपुर लेकर आ रहे थे। जब पुलिस ने सबसे पूछताछ की तो कोई भी इसका सही जवाब नही दे पाए। इसलिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सारा माल जब्त कर लिया है.

कार में थे चांदी के जेवर

आने वाले विधानसभा चुनाव को देखेत हुए एमपी राजस्थान बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है। जब शुक्रवार को भी चेकिंग की जा रही थी तब एक अर्टिगा कार राजस्थान की तरफ आती दिखी। जब उसे रोक कर चेकिंग की गई तो चांदी के अभूषण अलग-अलग जगह पर बोरे और प्लास्टिक के डिब्बो में रखे पाए गए। कार में सवार दो युवक श्योपुर में कोतवाली के पीछे, वार्ड 7 के रहने वाले थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो वो कोई भी दस्तावेज नही दिखा सके। इसलिए पुलिस ने पूरी चांदी जब्त कर ली है।

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए BJP की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, जानिए कौन-कौन से नेता हैं शामिल