होम / The Railway Men Teaser: ‘द रेलवे मेन’ का टीजर आया सामने, भोपाल त्रासदी पर है पूरी सीरीज

The Railway Men Teaser: ‘द रेलवे मेन’ का टीजर आया सामने, भोपाल त्रासदी पर है पूरी सीरीज

• LAST UPDATED : October 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), The Railway Men Teaser: पूरी दुनिया में हुई सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल त्रासदियों में से एक भोपाल गैस त्रासदी के बारे में सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए, यह हादसा 2 दिसंबर 1984 को हुआ था, इस हादसे में लगभग दो हजार लोगों की जान गई थी, आपको बता दें की भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री से रात में गैस लीक होना शुरु हो गई थी, जो देखते ही देखते धीरे-धीरे पूरे शहर और उसके आसपास के इलाकों में फैलती गई, ये Methyl isocyanate (MIC) गैस थी, जिसने शहर के लगभग 6 लाख कर्मचारियों और निवासियों को भारी नुकसान पहुंचाया था,

आने वाली है ‘द रेलवे मेन’ सीरीज

बताते चलें कि नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आने वाली है जिस सीरीज में इस त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी, इसका नाम ‘द रेलवे मेन’ है, सीरीज में शहर के उन अनजाने लोगों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने मुश्किल समय में शहर के हजारों लोगों की मदद की थी, इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

सीरीज की कहानी

‘द रेलवे मेन’ के टीजर की शुरुआत केमिकल फैक्ट्री के सीन से होती है, प्रेशर ज्यादा होने के चलते फैक्ट्री में एक पाइप फट जाता है, जिसके बाद गैस फैलने लगीती है, एक्टर आर माधवन को आप बोलते हुए सुन सकते हैं, माधवन सीरीज में तब सेंट्रल रेलवे के GM रहे रति पांडे के रोल में हैं, वो कहते हैं, ‘एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा, पुराने भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुई है, वो शहर का गला घोंट रहा है, इस वक्त भोपाल जंक्शन रेलवे के नक्शे से गायब हो चुका है।’

Read more: Chandra Grahan 2023: आज शाम 4 बजे लग जाएगा सूतक काल, पहले…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox