India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे है। 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 3 दिसंबर तक रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। उम्मीदवारों के नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी फेरबदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कई नेता अपनी पार्टी छोड़ रहे हैं। शाजापुर का मामला थोड़ा अलगा है। यहां दादा को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पोते ने BJP छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
बता दें कि BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल मेवाड़ा अपने दादा और पूर्व विधायक केदार सिंह मंडलोई को टिकट न मिलने से नाराज थे। केदारासिंह मंडलोई सिंधिया समर्थक नेता हैं। केदारासिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए थे। पूर्व विधायक केदारासिंह काला पीपल से टिकट मांग कर रहे थे। लेकिन केदार सिंह मंडलोई और उनके बेटे शिव मंडलोई को टिकट न मिलने पर राहुल मेवाड़ा पार्टी से नाराज हुए और उन्होंने BJP छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
साथ ही बता दें कि काला पीपल से बीजेपी ने घनश्याम चंद्रवंशी को टिकट दिया है। चंद्रवंशी का विरोध देखने को भी मिला है। वहीं कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को टिकट दिया, जिससे नाराज होकर चतुर्भुज तोमर ने बगावत की। वैसे बता दें कि कालापीपल विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। यह सीट पहले शुजालपुर सीट के तहत आती थी लेकिन 2008 में 188 गांवों को जोड़कर कालापीपल को एक नई विधानसभा सीट बनाया। अब तक यहां पर हुए 3 चुनावों में से 2 चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अब इस बार कालापीपल विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
Also Read:Viral: चलती कार में Reel बनाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर Video वायरल