India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले है। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के जुबानी हमले और बयानबाजी तेज होती जा रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ही भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें खुले मंच से चुनौती दे दी। पांढुर्ना सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रकाश उइके ने कमलनाथ और नकुलनाथ को चैलेंज दिया कहा कि पांढुर्ना उनके बाप की जागीर नहीं है। साथ ही उइके ने कहा कि मैं उनकी बैंड बजा दूंगा।
आपको बता दें कि दरअसल, तहसील सौसर, नांदनवाड़ी पांढुर्णा को मिलाकर पांढुर्णा को एक जिला बनाया गया है। पांढुर्णा के लोगों की यह पुरानी मांग थी कि पांढुर्ना को जल्द एक जिला बनाया जाए, जबकि सौसर विधानसभा के लोग सौंसर को एक जिला बनाने की मांग कर रहे थे। पांढुर्णा को एक जिला बना दिया है तो सौसर के लोगों में नाराजगी है। इसी बीच नकुलनाथ ने सौसर में बयान दिया, “एक एसपी और एक कलेक्टर को बिठाल देने से कोई जिला नहीं बनता है। सौसर को शामिल करने की बात है तो भरोसा करिएगा में सौसर का निवासी हूं मैं ये सब नहीं होने दूंगा।” इसी को लेकर प्रकाश उईके ने नकुलनाथ पर तंज कसा है।
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार प्रकाश उइके ने तंज कसा कि पहले राजतंत्र हुआ करता था, राजा का बेटा राजा ही हुआ करता था। अब आजादी को 75 साल हो गए। देश आजाद और लोकतंत्र लागू हुए 75 साल हो गए है, मगर छिंदवाड़ा जिले में शायद लोकतंत्र लागू होने में अभी समय है। यहां राजा का बेटा राजा ही बन रहा है। उनको एक आदिवासी नहीं मिला क्षेत्र में? आदिवासियों की बात करते-फिरते हैं, किसी एक आदिवासी के बेटे को सांसद बना देते। अच्छा हुआ घर में तीन-चार बेटे नहीं हुए, नहीं तो तीन-चार विधायक और हो जाते। ऐसे राज तंत्र चलाने वाले को सबक सिखाना होगा।