होम / MP Election 2023: कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बागी नेता के पैर छूने लगे प्रत्याशी

MP Election 2023: कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बागी नेता के पैर छूने लगे प्रत्याशी

• LAST UPDATED : November 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में पार्टियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है। ऐसे में जिन नेता को टिकट नही मिली है। वो बागी नेता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अपने रूठे हुए नेताओं को मनाने की कोशिश में लगी है। इसके लिए कांग्रेस प्रयास भी कर रही है। और बागियों को मनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। भोपाल की बहुचर्चित विधानसभा सीट हुजूर पर अलग नजारा देखने को मिला है। जहां बगावती तेवर दिखाने वाले जितेंद्र डागा को मनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी खुद ही पहुंच गए। और हद तो तब हुई जब ज्ञानचंदानी, डागा को मनाने के लिए उनके पैर छूने लगे।

टिकट न मिलने से नेता हुए बागी 

बता दें कि हुजूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से जितेंद्र डागा  विधायक रह है। साथ ही क्षेत्र के कद्दावर नेता भी रहे है। इस सीट से पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिससे नाराज होकर डागा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। इससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की आशंका है। हुजूर से वर्तमान में बीजेपी के कद्दावर नेता रामेश्वर शर्मा विधायक हैं। बीजेपी ने एक बार फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

भोपाल में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

भोपाल में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने नही हो रही है। और टिकट न मिलने से कई नेताओं में नाराजगी है। बैरसिया विधानसभा सीट पर रामभाई मैहर रूठे गए हैं, उन्होंने समर्थकों के साथ कमलनाथ के बंगले के बाहर प्रदर्शन भी किया था। वहीं भोपाल उत्तर सीट से आरिफ अकील के भाई आमिर अकील और कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम रूठे हुए हैं और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे है। बीजेपी में भी टिकट नहीं मिलने से कई सीटों पर दावेदारों में नाराजगी है।

Also Read: MP Election 2023: BJP प्रत्याशी के प्रचार के लिए यशोधरा राजे…

MP Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने कुछ इस अंदाज में मांगे…