India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023: धनतेरस आने वाली है। धनतेरस पर सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। ऐसे में सोना खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सोमवार 6 नवम्बर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, चांदी की बात करें तो उसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। जिसके बाद से चांदी की कीमत 78000 रुपये हो गई। सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।
बता दें कि वाराणसी के सर्राफा बाजार में बीते रविवार 5 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1000 रुपये कम 56650 रुपये हो गई। वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसका भाव 56750 रुपये था। जिसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 56650 रुपये रही। 2 नवम्बर को इसकी कीमत 56550 था। जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी। जिसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था। तो वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी। तो उससे पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था।