India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Atta Sale: गेहूं की कीमतों में उछाल के बाद आटे के दामों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों को कम दामों पर आटा उपलब्ध कराने का फैसला किया है इसी दिशा में सरकार ने आज से कम दामों पर भारत आटा बेचने का फैसला लिया है, उपभोक्ताओं को 27.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर भारत आटा सरकार बेचेगी।
भारत ब्रांड के नाम से आटा बेचने के लिए केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को राजधानी के कर्तव्य पथ पर झंडा दिखाकर रवाना किया है, भारत ब्रांड का आटा 27.50 रुपये में बेचा जाएगा, इन मोबाइल वैन के अलावा भी भारत आटा केंद्रीय भंडार पर उपलब्ध होगा, साथ ही सरकार की एजेंसियां नेफेड और NCCF भी ये सस्ता आटा लोगों को उपलब्ध करायेंगी, ये माना जा रहा है भारत आटा के जरिए सस्ते दामों पर लोगों को आटा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, साथ ही इसके जरिए आटा के बढ़ते दामों पर नकेल कसा जा सकेगा।
गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार ने 2.5 लाख टन गेहूं 21.50 रुपये किलो के भाव केंद्रीय भंडार, एसीसीएफ और नेफेड जैसी एजेंसियों को ओपेन मार्केट सेल स्कीम के तहत उपलब्ध कराया है जिसे आटे में तब्दील कर भारत आटा ब्रांड के नाम से 27.50 रुपये किलो के दाम पर उपभोक्ताओं को सस्ता आटा उपलब्ध कराया जाए।
Read more: MP Election 2023: MP में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों ने डाला डेरा,…
MP Election 2023: चुनावी प्रचार के दौरान J.P नड्डा करेंगे 3…