India News (इंडिया न्यूज़), MPPSC SSE SFS Exam 2023: मध्य प्रदेश MPPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आज मध्य प्रदेश पीसीएस और फॉरेस्ट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नही किया है वह लोग आज ही अप्लाई कर दें। अगर आपने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत ही MPPSC की ऑफिशियल mppsc.mp.gov.in पर जाएं और फॉर्म भर लें।
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 139 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 13 पद असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर और 126 पदों पर फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती होगी।
MPPSC और SFS भर्ती परीक्षा के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस के साथ उम्मीदवारों को 40 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा।
इस परीक्षा में वे सभी उम्मीदवार भाग अप्लाई कर सकते है। जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की हो।
एमपी पीएससी भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल और अधिकतम 33 या 40 साल पद के अनुसार होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त मिलेगी।
Also Read: MP News: MP पीएससी 2022 मेंस की तारीख बढ़ाई गई आगे, जानिए कब होगी…