होम / Diwali 2023: दिवाली पर सेहत का रखें खास ख्याल, पटाखे जलाने से पहले कर लें ये काम

Diwali 2023: दिवाली पर सेहत का रखें खास ख्याल, पटाखे जलाने से पहले कर लें ये काम

• LAST UPDATED : November 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023: दिवाली का त्योहार बड़ी खुशियाों के साथ मनाया जाता है। इस दिन बच्चे बड़े सभी लोग पटाखें जलाकर दिवाली मनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये भयानक हादसा का रूप भी ले लेता है जिसमें शरीर जल जाना, हाथ जल जाना, आंखों को चोट पहुंचाना आदि जैसी चोटें शामिल हैं।

शोर और धुएं से बचें

जिन लोगों को पटाखे के धुएं और शोर गुल से दिक्कत होती है वो घर के अंदर ही रहें। ताकि इनके कानों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही वैसी जगह न जाएं जहां पटाखो का अधिक जलाएं जा रहे हैं। पटाखों की वजह से कई जगह पहले से ही प्रदूषण फैला रहा है, ऐसे में अगर आप को सांस लेने की समस्या है तो घर से बाहर जाने से भी परहेज करें।

आंखों में होने वाले नुकसान 

दिवाली में सबसे ज्यादा मरीज डॉक्टरों के पास आंखों की चोट से संबंधित के आते हैं। इसलिए जिन लोगों को पटाखे जलाने का शौक है तो वह आखों में चश्मा पहन कर पटाखे जलाएं। अगर आंखों में ई चिंगारी चली गई है तो वह सबसे पहले पानी के छींटे लगता रहें जिससे आंखों को आराम मिल सके।

Also Read: Aalu Puri Recipe: दिवाली पर बनाएं खुसखुस आलू पूड़ी, मेहमान कहेंगे वाह वाह