India News ( इंडिया न्यूज ), Devotion: हिंदू धर्म में हरेक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना के लिए समर्पित है। यह माना गया है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन व्रत करते हैं तो आपको बताते है कि व्रत की पूजा विधि और जानिए मंगलवार के व्रत से जुड़े कुछ नियम।
मंगलवार के दिन सबसे पहले स्नानादि कर लें। जिसके बाद हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। इस दिन लाल या नारंगी रंग के वस्त्र पहनें। जिसके बाद घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें, उस पर बजरंगी की मूर्ति स्थापित करें। पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल चढ़ाएं, हनुमाना जी को लाल चोला भी चढ़ाएं। साथ ही बजंरगबली जी को लाल रंग के फूल, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा आदि चढ़ाएं।
अगर आप मंगलवार के दिन बजरंग बली का उपवास करते हैं, तो याद रखें कि इस व्रत में नमक का सेवन न करें। ऐसा करने से व्रत खंडित हो सकता है। साथ ही 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना बेहद शुभ माना जाता है। कुछ भक्त इसे आजीवन भी करते हैं। आखिरी मंगलवार व्रत के बाद आने वाले मंगलवार को विधिवत उद्यापन अवश्य करें। किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ये व्रत शुरू करना बेहद शुभ माना गया है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IndiaNews MP इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Also Read: Devotion: सोमवार को इस गलती से हो सकते है भोलेनाथ नाराज,…