India News ( इंडिया न्यूज ), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव के 48 घंटे पहले सभी बाहरी नेताओं को प्रदेश से जाने के निर्देश दिए है। अब उम्मीदवार डोर टू डोर चुनाव प्रचार जनसंपर्क कर सकेंगे। आज शाम को 6 बजे के बाद किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, जुलूस, संभाएं करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भेजने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। आज अंतिम दिन सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ रैली करेंगे।
आज प्रदेश में बुधवार शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक सभी शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे। इस दौरान जिले में भी संचालित शराब की दुकानें, बार बंद रहेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस कड़ी में चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू होगी। ये प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। उसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल है।
Also Read: MP में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन! BJP और कांग्रेस के…