India News ( इंडिया न्यूज ) World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल का वक्त नजदीक आ गया है, जो कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने जहां न्यूजीलैंड को सेमीफाइन में हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रिका को मात देकर 6 वीं बार अपनी जगह फाइनल में बनाने में कामयाब रहे। ऐसे में अगर भारत इस बार का विश्व विजेता बन जाता है तो उसे कितनी प्राइज मिलेगी हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के विजेता पर बड़े इनामों की बारिश होने वाली है। साथ ही विश्व कप के पहले मुकाबले से कुछ दिन पहले ही विजेता, फाइनल में हारने वाले, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और लीग स्टेज खेल कर बाहर होने वाली टीम की राशी का ऐलान कर दिया था। ICC के मुताबिक इस बार के वर्ल्ड कप विजेता को 4 मिलियन डॉलर प्राइज मनी यानी 33 करोड़ से नवाजा जाएगा तो वहीं फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इस बार के वर्ल्ड कर में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रिका सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। ऐसे में अब दोनों टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद उन दोनों टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 6.65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ लीग स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीमों को भी ICC की तरफ से इनाम दिया जाएगा जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड टीम शामिल हैं। इन सभी टीमों को एक लाख डॉलर यानी 83 लाख रूपए दिए जाएंगे।
Read More: